दरभंगा में महिला से ज्यादती के मामले में तेजस्वी बोले- कानून मौन है क्योंकि महाजंगलराज है

  • बिहार के दरभंगा में सनसनीखेज मामला सामने आया, जहां दबंगों ने उसके बेटे की सजा माँ को दी। 
  • दबंगो ने महिला के साथ मारपीट की, उसे निर्वस्त्र करके घुमाया और फिर एक  दिव्यांग दलित के हाथों उसकी मांग जबरन भरवाया दी। 
  • इस मामले में अब RJD नेता तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया है और सीएम नीतीश कुमार पर हमला करते हुए उनसे जवाब मांगा है।
  • उन्होंने लिखा कानून को धत्ता बताने वाली ऐसी घटना पर महाजंगलराज के महाराजा का बयान अपेक्षित है, कानून मौन है क्योंकि महाजंगलराज है।
  • बता दें, प्रेम प्रसंग के बीच एक प्रेमी युगल घर से भाग गया, नाराज लड़की के परिवार ने लड़के की गलती की सजा उसकी माँ को दी।