Editors Guild ने की अर्नब की गिरफ्तारी की निंदा, शाह बोले- इमरजेंसी याद आ गई

  • मुंबई पुलिस ने बुधवार को रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी और दो अन्य लोगों को  को हिरासत में लिया है जिसके बाद महाराष्ट्र सरकार निशाने पर आ गई है।
  • अर्नब और दो अन्य लोगों पर 2018 में इंटीरियर डिजाइनर अन्वय नाइक और उनकी मां को आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगा है।
  • एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने भी गिरफ्तारी की निंदा की, अर्नब ने पुलिस पर मारपीट करने का आरोप लगाया वहीं पुलिस ने कहा कि उन्होंने एक घंटे तक दरवाजा नहीं खोला।
  • केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी घटना की निंदा करते हुए इसकी तुलना इमरजेंसी की स्थिति से की है, उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सरकार सत्ता का दुरुपयोग कर रही है।
  • सोशल मीडिया भी दो गुटों में बंट गया है, एक पक्ष कहता है कि अर्नब की पत्रकारिता आपत्तिजनक है लेकिन यह कदम गलत है, दूसरा पक्ष अर्नब को पत्रकार ही नहीं मानता।   
यह भी पढ़ें: हिरासत में लिए गए रिपब्लिक टीवी के हेड 'अर्नब गोस्वामी', मुंबई पुलिस पर लगाया गुंडागर्दी का आरोप