'बाबा का ढाबा' को जिसने फेमस किया उसी के खिलाफ बाबा ने क्यों शिकायत की?
दिल्ली के मालवीय नगर में ‘बाबा का ढाबा’ को रातो-रात फेमस करने वाले यूट्यूबर के खिलाफ ढाबा मालिक कांता प्रसाद ने हेराफेरी मामले में पुलिस से शिकायत की है.
कांता प्रसाद ने बताया, यूट्यूबर गौरव वासन ने मदद के नाम पर लोगों से जो पैसे लिए थे उसमें उन्होंने हेराफेरी की है. गौरव ने उन्हें कम पैसे दिए हैं.
बाबा ने कहा कि लोगों से मिलने वाला डोनेशन गौरव के खाते में जाता था. वो पैसा उन्हें नहीं मिलता था, यूट्यूबर खुद रख लेता था. बाबा ने कहा कि उन्हें सिर्फ 2 लाख का चेक मिला है.
बहरहाल, बाबा ने यूट्यूबर के खिलाफ हेराफेरी की शिकायत की है. पुलिस की मानें तो उसके खिलाफ जांच की जा रही है लेकिन अभी कोई FIR दर्ज नहीं किया गया है.
हालांकि यूट्यूबर गौरव ने कहा कि बाबा ने जो आरोप लगाए हैं वे बेबुनियाद हैं. बाबा को सारे पैसे उन्होंने दे दिए हैं. इसके अलावा गौरव ने फेसबुक पर ट्रांजेक्शन के डिटेल्स भी शेयर किए.