'जवान साधारण टेंट में रहते हैं और PM 8400 करोड़ के जहाज में'- राहुल का PM मोदी पर हमला
LAC पर जारी गतिरोध के बीच राहुल गांधी ने एक बार फिर मोदी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने ट्वीट कर प्रधानमंत्री मोदी से जवाब मांगा है.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, देश के जवान भयंकर सर्दी में साधारण से टेंट में गुजारा करते हुए चीन के आक्रमण का डंटकर सामना करते हैं.
उन्होंने आगे कहा लेकिन हमारे देश के पीएम 8400 करोड़ के हवाई जहाज में यात्रा करते हैं और चीन का नाम लेने से डरते हैं. किसे मिले अच्छे दिन?
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इन सवालों के साथ एक खबर का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है. जिसमें भाजपा के पूर्व सांसद के बयान का जिक्र है.
बता दें, भाजपा के पूर्व सांसद थुपस्तान चेवांग ने दावा किया है कि चीनी सैनिकों ने भारतीय हिस्सों पर कब्जा कर लिया है और भारतीय जवान साधारण टेंट में गुजारा कर रहे हैं.