केंद्र सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन, बाहरी राज्यों के लोग भी खरीद सकेंगे J&K में जमीन

  • मोदी सरकार ने आज मंगलवार को जम्मू-कश्मीर पर एक बड़ा फैसला लेते हुए नोटिफिकेशन जारी किया है। 
  • केंद्र सरकार के मुताबिक जम्मू-कश्मीर में अब किसी भी राज्य के लोग जमीन आसानी से खरीद सकते है। 
  • पहले जम्मू-कश्मीर में सिर्फ वहां के लोग ही जमीन खरीद सकते थे, हालांकि खेती की जमीन पर रोक जारी रहेगी। 
  • पिछले साल केंद्र ने JK से आर्टिकल 370 खत्म कर दिया था. यह आर्टिकल JK को विशेष राज्य का दर्जा देता था। 
  • यह फैसला JK पुनर्गठन अधिनियम के तहत लिया है, अब कोई भी फैक्ट्री, घर या दुकान के लिए जमीन खरीद सकता है। 
यह भी पढ़े: बिहार चुनाव: नीतीश के तंज पर बोले तेजस्वी- 6-7 भाई बहन वाले PM मोदी पर हमारे बहाने साधा निशाना