बिहार चुनाव: नीतीश के तंज पर बोले तेजस्वी- 6-7 भाई बहन वाले PM मोदी पर हमारे बहाने साधा निशाना 

  • मतदान नजदीक है, अभी तक सभी दल एक दूसरे पर आरोप लगा रहे थे पर अब बात परिवार तक पहुँच गई है। 
  • बीते दीन CM नीतीश ने बिना लालू परिवार का नाम लिए कहा, जिनके 8-8 9-9 बच्चे हैं वो विकास करने चले हैं, बेटे की चाह में बेटियां होती गई। 
  • तेजस्वी ने पलटवार कर कहा, नीतीश जी हमारे बहाने पीएम मोदी पर निशाना साध रहे हैं, क्योंकि पीएम के भी तो 6-7 भाई बहन हैं।
  • उन्होंने कहा ऐसी बोली बोल कर वो महिलाओं की मर्यादा को ठेस पहुंचा रहें, वो कितनी भी गालियां दे दे पर सही मुद्दों पर बात नहीं करेंगे। 
  • तेजस्वी ने ट्वीट कर कहा, नीतीश जी के अपशब्द मेरे लिए आशीर्वचन है, वे शारीरिक-मानसिक रूप से थक चुके है इसलिए जो मन करे और बोले। 
यह भी पढ़े: ‘रेहड़ी-पटरी वालों को लोन की नहीं, सहायता पैकेज की जरुरत’, पीएम के स्वनिधि संवाद पर प्रियंका का वार