महाराष्ट्र में मंदिरों को खोलने की मांग, आस्था पर सवाल उठने पर उद्धव बोले- किसी के सर्टिफिकेट की जरुरत नहीं

  • महाराष्ट्र में धार्मिक स्थलों को खोलने की मांग को लेकर मंगलवार को बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मुंबई में जमकर प्रदर्शन किया।
  • वहीं, दूसरी ओर शिरडी में साधु-संत अनशन पर हैं और राज्यपाल कोश्यारी ने भी सीएम उद्धव ठाकरे को चिट्ठी लिखी है। 
  • जिसके बाद सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि जैसे अचानक लॉकडाउन लगाना ठीक नहीं था वैसे ही अचानक इसे हटा देना भी ठीक नहीं है। 
  • उद्धव ठाकरे ने यह भी कहा कि वे हिंदुत्व के समर्थक हैं और इसके लिए उन्हें किसी के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है।
  • बता दें कि, राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने सीएम को चिट्ठी लिख पूछा था कि क्या अचानक उन्होंने खुद को धर्मनिरपेक्ष बना लिया है? 
यह भी पढ़ें: मुंबई: धार्मिक स्थल खोलने के लिए बीजेपी का प्रदर्शन, राज्यपाल ने उद्धव से पूछा- ...