‘हम जहरीले चैनलों को विज्ञापन नहीं देंगे’, TRP छेड़छाड़ मामले के बाद ‘ParleG’ का बड़ा फैसला

  • भारत की सबसे बड़ी बिस्किट कंपनी पारले जी ने फैसला किया है कि जहरीले कंटेंट प्रसारित करने वाले चैनलों को विज्ञापन नहीं देगी.
  • पारले जी कंपनी के सीनियर अधिकारी कृष्षराव बुद्ध का कहना है कि कंपनी जहरीले कंटेंट प्रसारित करने वाले चैनलों को विज्ञापन नहीं देगी.
  • उन्होंने कहा, हम अन्य कंपनियों से भी अनुरोध करते हैं कि वे ऐसे चैनलों को विज्ञापन न दें, ताकि चैनलों को एक कड़ा संदेश मिले.
  • सोशल मीडिया पर लोगों ने इस कदम की तारीफ की. एक यूजर ने लिखा, ये देश के लिए बेहतर है. अन्य लोगों ने कहा, ऐसे कदम सभी को उठाने चाहिए.
  • बता दें कि मुंबई पुलिस ने टीआरपी से छेड़छाड़ करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया था, जिसमें एक नेशनल टीवी पर आरोप लगे थे.

    यह भी पढ़ें- बिहार सरकार में मंत्री विनोद सिंह की कोरोना के बाद ब्रेन हैमरेज से मौत, अब पत्नी लड़ेंगी प्राणपुर से चुनाव