संजय राउत का दावा: TRP का खेल कोई सामान्य घोटाला नहीं, 30 हजार करोड़ का है मामला 

  • शिवेसना प्रवक्ता संजय राउत ने फॉल्स TRP रैकेट की कड़ी निंदा की है, उन्होंने दावा किया है कि टीआरपी का खेल सामान्य घोटाला नहीं है।
  • राउत ने कहा ये महज शुरुआत है, सब कुछ जल्द सामने आ जाएगा, यह घोटाला करीब 30 हजार करोड़ रुपये का है और लोग चुप क्यो हैं। 
  • उन्होंने कहा मुंबई पुलिस आयुक्त परमवीर सिंह ने खुद इस घोटाले का पर्दाफाश किया है तो उनके पास जरूर कोई ठोस सबूत होगा। 
  • राउत ने कहा, जो चैनल महाराष्ट्र के नेताओं पर छींटाकशी कर रहे थे उसकी असलियत उजागर हुई है, यह कोई बदले की कार्रवाई नहीं। 
  • राउत ने सवाल करते हुए कहा जिस तरह से चैनलों ने महाराष्ट्र सरकार और ठाकरे परिवार को निशाना बनाया, क्या वह दुर्भावनापूर्ण नहीं है?
यह भी पढ़े: यूपी: बसपा की नवरात्रों से ब्राम्हण-दलित के गठजोड़ की तैयारी, अपनाया 2007 का ‘सोशल इंजीनियरिंग’ फार्मूला