यूपी: बसपा की नवरात्रों से ब्राम्हण-दलित के गठजोड़ की तैयारी, अपनाया 2007 का ‘सोशल इंजीनियरिंग’ फार्मूला

  • बहुजन समाज पार्टी ने एक बार फिर 2007 की रणनीति अपनाते हुए ब्राम्हणों को अपने पाले में खींचने की मुहिम शुरु कर दी है।
  • दरअसल, बसपा का मानना है कि ब्राम्हणों और दलितों का गठजोड़ कर दिया जाए तो उत्तर प्रदेश की सत्ता दोबारा पाया जा सकता है।
  • इसी क्रम में पार्टी ने एक बार फिर सोशल इंजीनियरिंग के माध्यम से 2007 के फॉर्मूले को लागू करने की दिशा में अपने कदम बढ़ा दिए हैं।
  • मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पार्टी नवरात्रि से इस पर काम शुरू कर देगी और बड़े पैमाने पर ब्राम्हणों को जोड़ने की कवायद की जाएगी।
  • जानकारी के मुताबिक, पार्टी महासचिव सतीश चन्द्र मिश्रा ने खुद ब्राम्हणों की समस्याओं और उसके निराकरण करने की जिम्मेदारी ली है।
यह भी पढ़ें: हाथरस कांड पर साजिश! ओवैसी ने योगी की ली चुटकी, बोले- जबरन अंतिम संस्कार अंतरराष्ट्रीय साजिश है