हाथरस कांड: पीड़िता के भाई और आरोपी का एक ही नाम, आरोपी के परिवार के नए दावे से और उलझा केस
उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुए गैंगरेप और मौत के मामले में आए दिन एक नया मोड़ देखने को मिल रहा है।
आरोपियों ने जेल से SP को चिट्ठी लिख खुद को बेगुनाह बताया है और घटना को 'ऑनर किलिंग' का मामला बताया है।
अब चार में एक आरोपी के परिवार ने कहा है कि पीड़िता ने पहले बयान में एक ही नाम लिया और वह नाम उसके भाई का भी है।
एक आरोपी के चाचा ने कहा, 'लड़की ने शुरुआत में एक ही नाम लिया, उसके भाई का भी वही नाम है। बाद में लड़की की मां ने कहा कि ठाकुर के लड़के ने गला दबा दिया।'
पहले कॉल डीटेल, फिर आरोपियों की चिट्ठी और अब हमनाम के दावे से हाथरस कांड की गुत्थी और उलझती जा रही है।