हाथरस कांड: आरोपियों की SP को चिट्ठी, ऑनर किलिंग का बताया मामला, परिवार जहर खाने को तैयार

  • हाथरस में हुई घटना में नया मोड़ सामने आया है, आरोपियों ने दावा किया है कि वे निर्दोष हैं और पूरा मामला ऑनर किलिंग का है। 
  • आरोपियों ने जेल से SP को चिट्ठी लिखी है, मुख्य आरोपी संदीप ने बताया उसकी पीड़िता के साथ दोस्ती थी, जिससे उसका परिवार नाराज था। 
  • संदीप ने कहा मुलाकात के साथ मेरी उससे फोन पर बात हो जाती थी, घटना के दिन पीड़िता ने मिलने के लिए खेत में बुलाया था। 
  • चिट्ठी में आरोपी संदीप ने कहा पीड़िता की मां और उसके भाई ने पिटाई की है, गंभीर चोट आने की वजह से उसकी मौत हो गई।
  • आरोपियों ने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है, हालांकि अभी तक एसपी की ओर से कोई बयान नहीं आया है। 
यह भी पढ़े: कोरोना महामारी से बचाव के लिए आज से देशभर में जन आंदोलन की शुरुआत करेंगे PM मोदी