आतंकी कहकर सेना ने तीन मजदूरों की थी हत्या, 53 दिनों बाद कब्र से शव निकालकर सौंपा गया

  • जुलाई महीने में सेना द्वारा की गई एनकाउंटर फर्जी पाई गई है. सेना के फर्जी एनकाउंटर में तीन भाईयों की जानें गई थीं.
  • तीनों चचेरे भाई मजदूरी का काम करते थे, सैनिकों ने स्पेशल पॉवर का गलत इस्तेमाल करते हुए तीनों की जान ली है.
  • 53 दिनों की लड़ाई के बाद तीनों परिवार को कब्र खोदकर शव सौंपा गया जिसे देख परिजनों के सब्र की बांध टूट गई.
  • परिजनों का कहना है जिस परिवार के 7 लोगों ने सेना में सेवा दी हो, उनके बच्चों का फेक एनकाउंटर हो गया, अब सेना में कौन जाना चाहेगा.
  • सेना ने आरोपी सैनिकों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. अधिकारियों का कहना है कि हम आरोपियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरु कर चुके हैं.

    यह भी पढ़ें- ‘आपकी हिम्मत की दाद देता हूं, आप रेप को भी डिफेंड कर लेते हैं’, एंकर ने पात्रा की लगाई क्लास