‘आपकी हिम्मत की दाद देता हूं, आप रेप को भी डिफेंड कर लेते हैं’, एंकर ने पात्रा की बोलती बंद की

  • एक न्यूज डिबेट में हाथरस मामले को लेकर संबित पात्रा भाजपा का पक्ष रखने पहुंचे थे, एंकर ने ऐसे तीखे सवाल किए कि उनकी बोलती बंद हो गई.
  • कार्यक्रम के दौरान पात्रा योगी सरकार का बचाव करते दिखे, जिस पर एंकर ने कहा कि आप रेप जैसी घटना को कैसे डिफेंड कर लेते हैं?
  • पात्रा ने कहा, आज आप गलत कर रहे हैं, गलत मत करिए, अपनी हिम्मत दिखाइये और बोलिए. पैनलिस्ट कह रही हैं कि रेप नहीं हुआ था.
  • इस पर एंकर ने कहा, मेरी हिम्मत आप छोड़ दीजिए, मैं तो नेताओं के हिम्मत की दाद देता हूं कि वे रेप को भी डिफेंड कर लेते हैं.
  • एंकर ने आगे कहा, जब राहुल और प्रियंका हाथरस जा रहे थे तो आपको और आपकी सरकार को क्या दिक्कत थी.

     यह भी पढ़ें- कृषि सुधार बिल के खिलाफ छत्तीसगढ़ सरकार खटखटाएगी सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा