राहुल पर बरसे नकवी, बोले- जिन्हें फसलों में अंतर तक नहीं पता, वें किसान हित की बात न करें

  • पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के कृषि कानून को कूडे़ में डालने वाले बयान पर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने पलटवार किया है।
  • नकवी ने बुधवार को कहा कि राहुल को अलग-अलग फसलों के बीच का अंतर और कब उन्हें बोया और काटा जाता है, यह भी पता नहीं होगा। 
  • नकवी कहते हैं कि जिस कृषि कानून का राहुल गांधी विरोध कर रहे हैं क्या उन्हें पता है कि कौन सी फसल किस सीजन में बोई जाती है।
  • नकवी ने कहा कि यह मम्मी जी या मनमोहन जी की सरकार नहीं है कि एक कानून को आप लोगों के सामने फाड़ दें और इसे उपद्रव कहते रहें।
  • राहुल पर तंज कसते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कोई व्यक्ति जिसकी ऊपरी मंजिल खाली है, वही निश्चित रूप से, ऐसी बातें कहता है। 
यह भी पढ़ें: पंजाब : राहुल ने दिया बड़ा बयान, कहा - कांग्रेस सरकार आते ही कूड़ेदान में फेंक देंगे तीनों कृषि बिल