भाजपा विधायक ने कहा- ‘लड़कियों में संस्कार नहीं है इसलिए रेप की घटनाएं बढ़ रही हैं’
यूपी के बलिया से भाजपा विधायक ने रेप पर बेतुका बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि आजकल की लड़कियां संस्कारित नहीं हैं इसीलिए रेप की घटनाएं बढ़ रही हैं.
भाजपा विधायक के अनुसार, सभी मां-बाप का धर्म होता है कि वे अपनी जवान बेटियों को संस्कारित वातावरण में रखें, उन्हें शालीनता सिखाएं ताकि रेप रुक सके.
सुरेंद्र सिंह का कहना है कि पुलिस-प्रशासन और तलवार से रेप जैसी घनटाओं को हम नहीं रोक सकते. इसे केवल संस्कार से ही रोका जा सकता है.
उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी होटल और बोतल की संस्कृति के वाहक हैं, 6 बजे के बाद उनके चेहरे का रंग अलग होता है.
विधायक के अनुसार, लैब रिपोर्ट में साफ हो चुका है कि रेप नहीं हुआ था. युवती के साथ मार-पीट हुई थी और बाद में उसकी हत्या कर दी गई.