‘हिंदुत्व का शंखनाद क्यों पड़ा ठंडा?’, सामना का योगी पर हमला- राहुल का अपमान लोकतंत्र का 'गैंगरेप'
हाथरस गैंगरेप घटना को लेकर शिवसेना के मुखपत्र सामना ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर जोरदार हमला बोला है।
सामना लिखता है कि ये कैसा हिंदुत्व है, एक अभिनेत्री का अवैध निर्माण टूटा तो आलोचना हुई लेकिन एक बेटी के रेप पर चुप है।
राहुल गांधी का पक्ष लेते हुए सामना कहता है कि पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे नेता के साथ प्रशासन ने धक्का-मुक्की की, उनका अपमान लोकतंत्र के ‘गैंगरेप’ होने जैसा हैं।
आगे संपादकीय में लिखा गया कि जिन्होंने देश के लिए पसीने की एक बूंद भी नहीं बहाई, ऐसे सत्ताधीशों के आदेश पर राहुल गांधी पर हमला हुआ।
पालघर हत्याकांड का जिक्र करते हुए सामना लिखता है कि हाथरस और बलरामपुर प्रकरण में हिंदुत्व का शंखनाद ठंडा क्यों पड़ गया है?