‘दुनिया की कोई ताकत मुझे हाथरस जाने से नहीं रोक सकती’, राहुल गांधी आज जाएंगे हाथरस

  • राहुल गांधी ने आज फिर हाथरस जाने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि हाथरस जाने और पीड़ित परिवार से मिलने से मुझे दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक सकती.
  • उन्होंने कहा कि दुखी परिवार से मिलकर हम उनका दर्द साझा करेंगे. प्यारी सी बच्ची के साथ यूपी सरकार और उनकी पुलिस ने जो किया वह मुझे स्वीकार नहीं.
  • बताया जा रहा है कि राहुल गांधी दोपहरके समय हाथरस के लिए निकलेंगे. उनके साथ कांग्रेस सांसदों का एक दल भी होगा जो पीड़िता के परिवार से मिलेंगे.
  • बता दें कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी दो दिन पहले ग्रेटर नोएडा से हाथरस के लिए निकल रहे थे तभी उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.
  • फिलहाल, हाथरस में पुलिस बल तैनात है और मीडियाकर्मियों को भी पीड़ित परिवार से मिलने नहीं दे रही है. कांग्रेस इस मामले में योगी सरकार को हर तरफ से घेरना चाहती है.

    यह भी पढ़ें- यूपी की कानून व्यवस्था पर उठ रहे सवालों के बीच CM योगी की कठोर कार्रवाई, SP समेत  5 पुलिसकर्मी निलंबित