यूपी की कानून व्यवस्था पर उठ रहे सवालों के बीच CM योगी की कठोर कार्रवाई, SP समेत  5 पुलिसकर्मी निलंबित

  • हाथरस गैंगरेप केस को लेकर पूरे देश में गुस्से का माहौल है, विपक्षी पार्टियां राज्य की योगी सरकार पर लगातार निशाना साध रही हैं।
  • पीड़िता के मामले में लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई करते हुए हाथरस के एसपी विक्रांत वीर समेत 5 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया। 
  • पुलिस ने पीड़िता का गुपचुप दाह संस्कार कर दिया था, जो कानून व्यवस्था के खिलाफ है, सीएम योगी ने शुक्रवार देर शाम निलंबन के निर्देश दिए। 
  • हाथरस कांड के बाद पुलिस व प्रशासन के रवैये पर उठ रहे सवालों के बीच सीएम ने शुक्रवार को ट्वीट कर बड़ा बयान दिया था। 
  • ट्वीट में उन्होंने लिखा था, दरिंदो को ऐसा दंड दिया जाएगा जो उदाहरण प्रस्तुत करेगा, माता-बहन की सुरक्षा व विकास हेतु सरकार संकल्पबद्ध है।
यह भी पढ़े: जंतर-मंतर पर प्रदर्शन में शामिल हुए CM केजरीवाल, बोले- ऐसी सजा मिले कि आगे किसी की हिम्मत ना हो