जंतर-मंतर पर प्रदर्शन में शामिल हुए CM केजरीवाल, बोले- ऐसी सजा मिले कि आगे किसी की हिम्मत ना हो 

  • हाथरस गैंगरेप केस को लेकर पूरे देश में गुस्से का माहौल है, दिल्ली के जंतर-मंतर पर शुक्रवार शाम सैकड़ों लोग प्रदर्शन के लिए जुटे। 
  • दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी मोर्चे में शामिल हुए, इस दौरान उन्होंने कहा, हाथरस मामले में दोषियों को फांसी होनी चाहिए। 
  • केजरीवाल ने कहा, हम दुख की घड़ी में यहां इकट्ठे हुए हैं, ईश्वर से कामना है कि वह हमारी बेटी की आत्मा को शांति दें। 
  • उन्होंने योगी सरकार से विनती की कि दोषियों को सख्त से सख्त सजा दी जाए, ताकी भविष्य में कोई ऐसी हिम्मत ना कर सके। 
  • बता दें प्रर्दशन पहले इंडिया गेट पर होने वाला था पर दिल्ली पुलिस द्वारा इंडिया गेट के आस-पास धारा 144 लगाने के बाद प्रर्दशन स्थल बदल दिया गया है। 
यह भी पढ़े: प्रियंका गांधी ने वाल्मीकि मंदिर में हाथरस की बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए की प्रार्थना