हाथरस कांड: BJP विधायक ने राज्यपाल को लिखा पत्र, डीजीपी व एसपी-डीएम पर लगाया हत्या का आरोप
यूपी भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने हाथरस कांड को लेकर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल को पत्र लिखा।
पत्र में उन्होंने यूपी डीजीपी, हाथरस के पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।
उन्होंने लिखा, भारत की आजादी के बाद यह पहली घटना है जिसमें पुलिस प्रशासन ने शीर्ष अधिकारियों के इशारे पर परिजनों की गैरमौजूदगी में पीड़िता का दाह संस्कार कर दिया।
उन्होंने कहा परिजनों से अर्थी को कंधा देने व मुखाग्नि देने तक का अधिकार छीन लिया, सनातन धर्म में सूर्यास्त के उपरांत अंतिम संस्कार की मनाही है।
उन्होंने पत्र की प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह को भी भेजी है।