हाथरस दुष्कर्म: गांधी जयंती के अवसर पर जंतर-मंतर पर AAP पार्टी करेगी विरोध प्रदर्शन

  • हाथरस गैंगरेप घटना की पीड़िता के साथ हुए जघन्य कांड के बाद पूरे देश में उबाल है, लोग उग्र हैं, इसे लेकर अब राजनीति भी होने लगी है।
  • दिल्ली के जंतर-मंतर पर आम आदमी पार्टी के सभी सांसद, विधायक और निगम पार्षद विरोध प्रदर्शन करेंगे।
  • दिल्ली के कैबिनेट मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने टवीट कर कहा देश भर के दलित समाज में भाजपा सरकार के खिलाफ भयंकर रोष है।
  • उन्होंने कहा, AAP मांग करती है कि हाथरस मामले की जांच CBI करे और जल्द से जल्द दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाई जाए। 
  • हाथरस की दुष्कर्म पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग को लेकर इंडिया गेट सहित अन्य स्थानों पर छात्र संगठनों ने प्रदर्शन किया।
यह भी पढ़े: बीजेपी का असल नारा 'तथ्य छुपाओ, सत्ता बचाओ', रेप घटनाओं पर राहुल बोले- बेटियों पर जारी है जुल्म