बीजेपी का असल नारा 'तथ्य छुपाओ, सत्ता बचाओ', रेप घटनाओं पर राहुल बोले- बेटियों पर जारी है जुल्म

  • यूपी के हाथरस में हुई गैंगरेप की घटना का आक्रोश थमा भी नहीं था कि अब बलरामपुर में एक 22 साल की छात्रा के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है।
  • मामला मंगलवार को बलरामपुर के कोतवाली क्षेत्र का है, पीड़िता की मां ने बताया कि दरिदों ने उसकी कमर और पैर तोड़ दिए और वह खड़ी नहीं हो पा रही थी।
  • अस्पताल ले जाने के दौरान छात्रा की मौत हो गई, यूपी में लगातार सामने आ रही रेप की घटनाओं के चलते योगी सरकार अब कटघरे में आ गई है।
  • पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने योगी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि यूपी में बेटियों पर जंगल राज, ज़ुल्म और सरकार की सीनाज़ोरी जारी है।
  • साथ ही राहुल ने केंद्र की भाजपा सरकार के ‘बेची बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ के नारे पर भी कटाक्ष किया, कहा बीजेपी का नारा केवल ‘तथ्य छुपाओ, सत्ता बचाओ’ है।
यह भी पढ़ें: हाथरस में धारा-144 लागू, सभी बॉर्डर सील, राहुल-प्रियंका करेंगे पीड़िता के परिवार...