हाथरस में धारा-144 लागू, सभी बॉर्डर सील, राहुल-प्रियंका करेंगे पीड़िता के परिवार से मुलाकात 

  • हाथरस गैंगरेप विक्टिम को इंसाफ दिलाने के लिए जगह जगह प्रदर्शन किये जा रहे है, देशभर में गुस्सा है, राजनीतिक दलों ने यूपी सरकार को निशाने पर लिया है। 
  • विरोध इतना तेज हो गया है कि हाथरस बॉर्डर को सील कर दिया गया है, जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है, पांच लोगों के जुटने पर पाबंदी लगाई गई है।
  • घमासान के बीच गैंगरेप पीड़िता की मौत के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी गुरुवार को पीड़िता के परिवार से मिलने हाथरस जा रहे हैं। 
  • कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी लगातार इस घटना को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमलावर हैं।  
  • प्रदेश सरकार द्वारा मामले की जांच के लिए गठित की गई SIT की टीम ने भी पीड़िता के परिवार से मुलाकात की, 7 दिनों में जांच रिपोर्ट दी जाएगी। 
    यह भी पढ़े: यूपी सरकार ने सांसद रवि किशन को मुहैया कराई Y+ सुरक्षा, ट्वीट कर कहा मैं योगी का ऋणी