CM योगी ने हाथरस गैंगरेप पीड़िता के परिजनों को 25 लाख रुपए, घर और सरकारी नौकरी देने का किया ऐलान 

  • सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार शाम को हाथरस गैंगरेप पीड़िता के परिजनों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की। 
  • उन्होंने परिजनों को न्याय का भरोसा दिलाया और 25 लाख रुपए की मदद, घर और सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया।
  • बुधवार सुबह पीएम मोदी ने भी इस मामले पर सीएम योगी से बात कर आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की बात कही थी।
  • बता दें, सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस मामले में एसआईटी गठित करने का ऐलान किया है। 
  • सीएम ने पूरे घटनाक्रम पर सख्‍त रुख अख्तियार  करते हुए टीम को घटना की तह तक जाने के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़े: बिहार चुनाव: नड्डा के आवास पर NDA की अहम बैठक, सीट बंटवारे पर लग सकती है मुहर