कृषि बिल पर NDA में जदयू ने बिहार चुनाव से पहले खेला दांव, कहा- MSP से कम खरीद अपराध घोषित हो

  • संसद में कृषि विधेयकों के पास होने के बाद भी किसान व कई राजनीतिक दल इसके विरोध में सड़कों पर उतर आए हैं।
  • केंद्र की एनडीए सरकार में भाजपा के साथ शामिल शिअद के इस विधेयक के समर्थन से इनकार के बाद अब जदयू ने शर्त रखी है।
  • जदयू नेता केसी त्यागी ने बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले ही कृषि विधेयक को लेकर अपना दांव चल दिया है।  
  • उन्होंने विधेयकों के पास होने का स्वागत किया लेकिन उन्होंने MSP से कम रकम चुकाने को अपराध घोषित करने की मांग की है।
  • जदयू के प्रमुख महासचिव त्यागी ने कहा,’हम किसानों की मांग का समर्थन करते है कि MSP से कम खरीद को दंडात्मक अपराध बने।’
यह भी पढ़ें: बिहार: पूर्व DGP गुप्तेश्वर पांडे बोले- मेरे राजनीति में आने से क्या नुकसान? कहीं से भी जीत जाऊंगा