कृषि बिल: देशभर में किसानों का प्रदर्शन जारी, कृषि मंत्री बोले- विपक्ष के बहकावे में ना आए किसान

  • कृषि संबंधी अध्याधेशों के खिलाफ देशभर में किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है, विपक्षी पार्टियां भी किसानों के साथ खड़ी हैं।
  • इसी बीच केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का बयान सामने आया है, इनका कहना है कि विपक्ष किसानों को गुमराह कर रहे हैं।
  • कृषि मंत्री ने कहा कि देश के किसानों के लिए जो कल्याण केंद्र सरकार करना चाहती है वह बिना कानूनों को बदले संभव नहीं है।
  • विपक्ष पर हमला बोलते हुए मंत्री ने पूछा कि कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में अंतर-राज्यीय व्यापार को बढ़ावा देने की बात क्यों कही?
  • साथ ही कृषि मंत्री ने कहा कि MSP हमेशा से भारत सरकार के प्रशासनिक निर्णय और अवशेष रहे हैं, वह जारी रहेगा। 
यह भी पढ़ें: राष्ट्रव्यापी फिट इंडिया डायलॉग प्रोग्राम में पीएम करेंगे फिटनेस के दीवानों  से फिटनेस पर चर्चा