बिहार: पूर्व DGP गुप्तेश्वर पांडे बोले- मेरे राजनीति में आने से क्या नुकसान? कहीं से भी जीत जाऊंगा

  • बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने बुधवार को घोषणा की कि अगर मौका मिला तो वे चुनाव लड़ेंगे।
  • दरअसल, पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे का मानना है कि राजनीति लोगों की सेवा करने का सबसे बड़ा मंच हैं।
  • जिसके बाद गुप्तेश्वर पांडे ने सोशल मीडिया पर "मेरी कहानी मेरी जुबानी" शीर्षक के तहत लोगों के साथ संवाद किया।
  • पांडे ने कहा, 'मेरे राजनीति में आने से इतनी परेशानी क्यों हो रही है और इसे सुशांत के मामले से क्यों जोड़ा जा रहा है।
  • पांडे का कहना है कि मेरे राजनीति में आने का निर्णय हमारी मिट्टी के लोग, बिहार की जनता ही करेगी।
यह भी पढ़ें:  कोरोना प्रसार के रोकथाम के लिए पीएम मोदी ने माइक्रो कंटेनमेंट जोन को दिया जोर