कोरोना प्रसार के रोकथाम के लिए पीएम मोदी ने माइक्रो कंटेनमेंट जोन पर दिया जोर

  • सात राज्यों की समीक्षा करते हुए प्रधानमंत्री ने संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए लॉकडाउन की जगह माइक्रो कंटेनमेंट जोन पर ध्यान देने की जरूरत बताई। 
  • पीएम ने बताया 7 राज्यों में सिर्फ 60 जिले ही चिंता का कारण हैं, उन्होंने प्रभावी जांच, उपचार, निगरानी और स्पष्ट संदेश के साथ आगे बढ़ने पर जोर दिया। 
  • प्रधानमंत्री ने कहा, माइक्रो कंटेनमेंट जोन के साथ संक्रमण के प्रसार को रोकने के साथ ही सामान्य गतिविधियों को भी बहाल रखने में मदद मिलेगी।
  • प्रधानमंत्री ने कोरोना के माइक्रो कंटेनमेंट जोन पर जोर देते हुए ट्रैकिंग और ट्रेसिंग के सिस्टम को मजबूत करना की जरूरत बताई। 
  • उन्होंने कहा ऐसी रणनीति बनानी होगी जिससे कोरोना को रोका भी जा सके और बाकि गतिविधियां भी सामान्य रूप से चल सके।
यह भी पढ़े: लखनऊ के 4 कोविड अस्पतालों में रेफर किए गए 48 कोरोना मरीजों की मौत, डीएम ने भेजा नोटिस