सात राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में BRO द्वारा निर्मित 43 पुलों का उद्घाटन करेंगे रक्षा मंत्री

  • रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गुरूवार को सीमावर्ती क्षेत्रों में निर्मित 43 पुलों को आज राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
  • 43 पुलों में लद्दाख के भी सात पुल शामिल हैं, जो सशस्त्र बलों  की सैनिकों और हथियारों के आवागमन में मदद करेंगे।
  • सीमा सड़क संगठन द्वारा निर्मित इन पुलों का उद्घाटन ऐसे समय किया जा रहा है, जब भारत और चीन के बीच तनाव बना हुआ है।
  • रक्षामंत्री सात राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में बने इन पुलों का ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे।
  • इन पुलों में से 10 जम्मू-कश्मीर में, 8-8 उत्तराखंड-अरुणाचल में, 7 लद्दाख में,  4-4 सिक्किम-पंजाब में व 2 हिमाचल में स्थित हैं। 
 यह भी पढ़े: ईमानदारी से बीजेपी पीएम केयर्स फंड को जनता केयर्स फंड बनाए- अखिलेश यादव