लॉकडाउन में 1 करोड़ प्रवासी मजदूरों ने पैदल की घर वापसी, लेकिन मरने वालों का डाटा नहीं- सरकार

  • कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए लॉकडाउन में लाखों की संख्या में प्रवासी मजदूरों ने पैदल घर वापसी की थी।
  • मानसून सत्र की शुरुआत में जहां सरकार ने मजदूरों को लकेर डाटा न होने की बात कही थी वहीं अब प्रवासियों की घर वापसी का आंकड़ा जारी किया गया है।
  • सरकार ने कहा कि लॉकडाउन लगने के बाद मार्च से जून तक की अवधि में एक करोड़ से ज्यादा प्रवासी मजदूर पैदल अपने घर लौटे हैं।
  • हालांकि, केंद्र सरकार ने अब भी यह नहीं बताया है कि लॉकडाउन में घर वापसी करने वाले कितने प्रवासी मजदूरों ने अपनी जान गंवाई है।
  • सड़क परिवहन राज्यमंत्री वीके सिंह ने बताया कि करीब 1.06 करोड़ प्रवासी मजदूरों ने लॉकडाउन में पैदल घर वापसी की है।
यह भी पढ़ें: हक के लिए लड़ रहे किसानों पर छोड़े गए आंसू गैस के गोले, किसान महासचिव ने कहा- अब ...