ईमानदारी से बीजेपी पीएम केयर्स फंड को जनता केयर्स फंड बनाए- अखिलेश यादव
यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कोरोना महामारी से निपटने के लिए पीएम केयर्स फंड को जनता केयर फंड बनाने की मांग की है।
उन्होंने बुधवार को ट्वीट कर कहा चुनावी रैली के लिए लाखों LED TV लगवा कर प्रचार करने वाली सरकार के पास शिक्षकों के लिए ऑनलाइन शिक्षण के लिए व्यवस्था करने का फंड नहीं है।
उन्होंने कहा भाजपा सरकार ईमानदारी से पीएम केयर्स फंड को जनता केयर्स फंड बनाए और देश के भविष्य की चिंता करे।
अखिलेश ने अपने ट्वीट में मुख्यमंत्री के रूप में अपने कार्यकाल में बच्चों को लैपटॉप बांटने की तस्वीरें भी लगाई है।
सपा अध्यक्ष ने अपने एक अन्य ट्वीट में कोरोना संक्रमण के मौजूदा हालात के बीच स्कूल खोलने के विचार का भी विरोध किया।