बिना विपक्ष राज्यसभा में 3 लेबर कोड बिल पारित, अब आसानी से होगी कर्मचारियों की छटनी

  • कृषि विधेयकों को लेकर विपक्ष का विरोध जारी है, कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों ने सदन की कार्यवाही का बहिष्कार कर दिया है।
  • विपक्षी दलों के सदन की कार्यवाही के बॉयकॉट के बावजूद राज्यसभा में बुधवार को तीन लेबर कोड बिलों को पारित किया गया है।
  • इन तीनों बिलों को मंगलवार को लोकसभा में पारित किया गया था और आज इन्हें राज्यसभा से भी पारित कर दिया गया है।
  • सरकार का दावा है कि ये बिल श्रम क्षेत्र में बड़े सुधार लाएंगे, हालांकि कई श्रमिक संगठन और कांग्रेस इनका विरोध कर रहे है।
  • इन अध्याधेशों के तहत कंपनियों को बंद करने की बाधाएं खत्म होंगी और छोटी कंपनियों में कर्मचारियों को निकालना आसान होगा।
यह भी पढ़ें: TIME की लिस्ट में मोदी और ‘शाहीन बाग की दादी’ एक साथ, लिखा- लोकतंत्र में वही बड़ा जिसके वोट ज्यादा