हक के लिए लड़ रहे किसानों पर छोड़े गए आंसू गैस के गोले, किसान महासचिव ने कहा- अब पीछे नहीं हटेंगे

  • कृषि बिल को लेकर किसानों का भीषण संघर्ष आक्रामक रूप लेता दिख रहा है, किसानों का गुस्सा केंद्र के प्रति और बढ़ता जा रहा है। 
  • पानीपत से दिल्ली जा रहे किसानों पर हरियाणा पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और पानी की बौछार की, इसके साथ ही किसानों को हिरासत में ले लिया गया। 
  • किसानों का कहना है, जो मिल रहा है उसको ले कर खुश है और नहीं चाहिए यह स्वीकार नहीं, सरकार ज्यादा देने का प्रयास ना करें।
  • किसान नेताओं का कहना है, सरकार धोखा दे रही वो बेचारे किसानों की जमीन अडानी और अंबानी को बेचना चाहती है क्योंकि बिल पूंजीपतियों के लिए है। 
  • किसान यूनियन के महासचिव धर्मेंद्र मलिक ने कहा, सरकार यदि हठधर्मिता पर अड़िग है तो किसान भी पीछे हटने वाले नहीं हैं। 
यह भी पढ़े: कर्नाटक : संकट में येदियुरप्पा की कुर्सी, बीती रात पांच मंत्रियों के साथ की बैठक