TIME की लिस्ट में मोदी और ‘शाहीन बाग की दादी’ एक साथ, लिखा- लोकतंत्र में वही बड़ा जिसके वोट ज्यादा

  • दुनिया की प्रतिष्ठित मैग्जीन में से एक TIME ने साल 2020 के सबसे प्रभावशाली व्यक्तियों की लिस्ट जारी की है।
  • हर साल TIME मैग्जीन यह लिस्ट जारी करता है, जिसमें अलग-अलग क्षेत्रों के लोगों के नाम शामिल किए जाते है। 
  • दुनिया के सबसे प्रभावी नेताओं की लिस्ट में एक बार फिर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम शामिल किया गया है।
  • मैग्जीन में पीएम नरेंद्र मोदी के बारे में लिखा है कि, ‘लोकतंत्र की कुंजी, वास्तव में, स्वतंत्र चुनाव नहीं है जो केवल यह बताते हैं कि सबसे अधिक वोट किसे मिले हैं।।’
  • इस लिस्ट में शाहीन बाग प्रदर्शन का चेहरा बनीं बिल्किस दादी ने भी सौ प्रभावशाली व्यक्तियों की लिस्ट में जगह बनाई है।
यह भी पढ़ें: उपसभापति हरिवंश का 24 घंटों के लिए उपवास हुआ खत्म, ससपेंड सांसदों के व्यवहार से ...