कर्नाटक : संकट में येदियुरप्पा की कुर्सी, बीती रात पांच मंत्रियों के साथ की बैठक

  • कोरोना संकट के बीच कर्नाटक में एकबार फिर से सियासी उलटफेर की आशंका बढ़ गई है, सीएम बीएस येदियुरप्पा की कुर्सी संकट में है.
  • बीती रात इसी मामले पर पांच मंत्रियों के बीच मंथन चला, जिसमें येदियुरप्पा की विदाई जैसी स्थिति को सुधारने पर चर्चा हुई.
  • कर्नाटक की स्थानीय मीडिया में इस बात की चर्चा जोरो से है कि राज्य के नेतृत्व में बदलाव जैसी स्थिति बन चुकी है, भाजपा ने इससे इंकार किया.
  • कहा जा रहा कि येदियुरप्पा की बढ़ती उम्र के कारण उन्हें इसी साल के आखिर में पद से हटाया जा सकता है, नए नेता को जिम्मेदारी मिलेगी.
  • येदियुरप्पा कैबिनेट के मंत्री सुधाकर के घर हुई इस बैठक में बीएस पाटिल, आनंद सिंह, सोमशेखर व निर्दलीय विधायक नागेश शामिल हुए.
     यह भी पढ़ें - कोरोना संक्रमण के हालात पर पीएम मोदी करेंगे समीक्षा बैठक, 7 राज्यों के सीएम से होगी बातचीत