बिहार के DGP गुप्तेश्वर पांडेय ने लिया स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति, अब विधानसभा चुनाव में आजमाएंगे किस्मत
बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले एक और धमाकेदार उलटफेर हुआ है, बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय जनता दल यूनाइटेड के प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ेंगे।
बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले लिया है, राज्य सरकार ने उनके वीआरएस को मंजूर भी कर लिया है।
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की माैत के मामले में वे राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा में थे, अभिनेता की मौत पर मुंबई पुलिस की जांच पर कई सवाल दागे थे।
डीजीपी सीएम नीतीश कुमार के करीबी अधिकारी माने जाते थे, अब वे आगामी विधानसभा चुनाव में बक्सर सीट से चुनाव लड़ सकते हैं।
बता दें, बिहार के डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार होमगार्ड के डीजी संजीव कुमार सिंघल को दिया गया है।