कोरोना संकट के बीच 28 सितंबर से बिहार में खुलेंगे स्कूल, नीतीश सरकार ने जारी की गाइडलाइन

  • कोरोना महामारी के बीच बिहार सरकार ने करीब 6 महीने से बंद पड़े स्कूलों को खोलने का फैसला किया है, गाइडलाइन जारी हो चुकी है.
  • 28 सितंबर से स्कूल खुलेंगे, सरकार के फैसले के मुताबिक सप्ताह में 2 दिन बच्चो को स्कूल आना होगा, 50 फीसदी टीचिंग स्टॉफ होगा.
  • नीतीश सरकार का ये आदेश सरकारी व प्राइवेट दोनो तरह के स्कूलों पर लागू होगा, 30 फीसदी बच्चे ही रोज स्कूल आ सकते हैं.
  • केंद्र सरकार द्वारा जारी एसओपी का पालन करते हुए ही स्कूल खोलने की अनुमति दी है, 9वीं से 12वीं तक के स्कूल 21 सितंबर से खुले थे.
  • गाइडलाइन के मुताबिक बच्चो को मास्क लगाकर ही रहना होगा, सैनिटाइजर भी साथ रखना होगा, साफ सफाई की जिम्मेदारी स्कूल की होगी.
     यह भी पढ़ें- एमपी उपचुनाव: गद्दी बचाने के लिए शिवराज लाए सौगात, किसानों को अब 6 नहीं, 10 हजार देंगे सम्मान निधि