मोदी सरकार का डैमेज कंट्रोल, कृषि विधेयकों के विरोध के बीच रबी फसलों के MSP का किया ऐलान

  • कृषि संबंधी विधेयकों को लेकर जारी विरोध के बीच केंद्र सरकार ने रबी फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) घोषित कर दिया है। 
  • सरकार ने डैमेज कंट्रोल की कोशिश करते हुए किसानों को मनाने के लिए रबी फसलों की एमएसपी एक माह पहले ही घोषित कर दी है।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने रबी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य को मंजूरी दी।
  • केंद्र सरकार के नई एमएसपी को मंजूरी देने के तुरंत बाद लोकसभा में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने इसका ऐलान कर दिया। 
  • सरकार ने एमएसपी में 50-300 रुपये प्रति क्विंटल तक की वृद्धि की है, किसानों का उत्पादन एफसीआई व अन्य सरकारी एजेंसियां एमएसपी पर करेंगी।
यह भी पढ़ें: धरना पर बैठे राज्‍यसभा से निलंबित आठों सांसदों के लिए चाय लेकर पहुंचे डिप्‍टी चेयरमैन हरिवंश