SSC-रेलवे परीक्षा के अटके रिजल्ट पर बोली प्रियंका- सरकार कब तक लेगी युवाओं के धैर्य का इम्तिहान

  • चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में जीडीपी में 23.9 प्रतिशत की भारी गिरावट के बाद मोदी सरकार लगातार विपक्ष के निशाने पर है।
  • कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने अब बीच में अटके हुए रिजल्ट और परीक्षाओं को लेकर केंद्र पर निशाना साधा है।
  • उन्होंने कहा कि SSC और रेलवे ने कई परीक्षाओं के परिणाम को सालों से रोक कर रखा है, युवाओं को भाषण नहीं नौकरी चाहिए। 
  • प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया कि, "किसी का रिजल्ट अटका है, किसी की परीक्षा। कब तक सरकार युवाओं के धैर्य की परीक्षा लेगी?" 
  • इससे पहले प्रियंका गांधी ने देस की अर्थव्यवस्था पर चिंता जाहिर करते हुए गिरती जीडीपी को लेकर सरकार को आड़े हाथ लिया था।
यह भी पढ़ें: यूपी में जंगलराज! हरदोई में साधु, शिष्या व बेटे की ईंट से कूंचकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस