कोरोना: 24 घंटे में मिले 70 हजार के करीब नए केस, स्वास्थ्य मंत्री ने दीवाली तक काबू पाने की जताई उम्मीद

  • देश में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है, पिछले 24 घंटे में 69,921 नए मरीज मिलने से कुल संक्रमितों की संख्या 36,91,167 हो गई है।
  • केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार इस दौरान 819 लोगों की मौत हुई जिसके बाद संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 65,288 हो गई है।
  • वहीं, राहत की बात यह है कि कोरोना वायरस से ठीक होने वालों की संख्या भी बढ़ रही है, अब तक 28,39,883 मरीज ठीक हुए हैं, 7,85,996 एक्टिव केस हैं।
  • वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्ष वर्धन ने सोमवार को कोरोना संक्रमण पर बयान जारी कर देशवासियों को एक राहत की उम्मीद जरुर दे दी है।
  • उन्होंने कहा कि दीवाली तक कोरोना संक्रमण पर काबू पा लिया जाएगा, साथ ही साल के अंत तक भारत के पास वैक्सीन होने की भी संभावना जताई।
यह भी पढ़ें: विरोध के बीच JEE परीक्षा आज से शुरू, जानें कोविड-19 को लेकर सरकार के इंतजाम