विरोध के बीच JEE परीक्षा आज से शुरू, जानें कोविड-19 को लेकर सरकार के इंतजाम

  • देशभर में हो रहे विरोध के बीच नेशनल टेस्ट एजेंसी ने आज से IIT-JEE की परीक्षा करा रही है जो 6 सितंबर तक जारी रहेगी।
  • NEET की परीक्षा 13 सितंबर को होगी, JEE के लिये 8.58 लाख और NEET के लिये 15.97 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।
  • कोरोना के तहत परीक्षा केंद्रों में शारीरिक दूरी सुनिश्चित की गई है, शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने राज्यों से छात्रों की मदद करने की अपील की है।
  • ओडिशा, एमपी और छत्तीसगढ़ ने परिवहन मुहैया कराने का आश्वासन दिया है, पूर्व IIT छात्रों परिवहन के लिए एक पोर्टल भी लांच किया है।
  • रेल मंत्री पीयूष गोयल ने विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों को परीक्षा के दिन मुम्बई में विशेष उपनगरीय सेवाओं से यात्रा करने की अनुमति दी है।
यह भी पढ़ें: ‘सुशांत केस बकवास लगता है तो चले जाइए’ GDP पर बात करने वाले पैनलिस्ट को निकालने ...