‘सुशांत केस बकवास लगता है तो चले जाइए’ GDP पर बात करने वाले पैनलिस्ट को निकालने लगे एंकर

  • राष्ट्रीय मीडिया में पिछले 2 महीने से बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत का मामला छाया हुआ है, हर दिन टीवी पर डिबेट हो रही है.
  • इसी बीच सोमवार को वित्त वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही को लेकर जीडीपी के आंकड़े सामने आए, जिसमें 23.9 फीसदी की गिरावट रही.
  • सुशांत केस को लेकर टाइम्स नाऊ पर डिबेट चल रही थी जिसमें भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा व सुमंत सी रमन के अलावा कई लोग मौजूद थे.
  • सुमंत सी रमन ने इसी दौरान जीडीपी की गिरावट को लेकर कहा, आप लोग सुशांत रिया के केस में उलझे हैं ये मुझे बहुत वाहियात लग रहा है.
  • एंकर राहुल रविशंकर भड़क गए, उन्होंने कहा, अगर सुशांत केस आपको बकवास लगता है तो यहां आपकी जरूरत नहीं, आप चले जाओ.
     यह भी पढ़ें - लॉकडाउन का GDP पर गहरा प्रभाव, जून तिमाही में आई 23.9% की ऐतिहा​सिक गिरावट