दिल्ली : बोले स्वास्थ्य मंत्री, हमें नहीं चाहिए मोदी सरकार से कोई सहायता, बस वो कोविड टेस्ट से न रोकें

  • दिल्ली में दोबारा कोरोना संक्रमण बढ़ने से केजरीवाल सरकार की चिंता बढ़ने लगी है, पिछले 24 घंटे में 2 हजार से अधिक नए केस सामने आए हैं.
  • स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा, हमें केंद्र सरकार से किसी खास सपोर्ट की जरूरत नहीं है, बस हमें अधिक टेस्ट करने से न रोका जाए.
  • उन्होंने कहा, हम कोविड-19 टेस्टिंग किट केंद्र सरकार से लेने के बजाय बाजार से खरीद रहे हैं, जल्द कोरोना पर काबू पा लेंगे.
  • केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि भारत में कोरोना वायरस कमजोर हो रहा है, आशा है कि दीवाली तक हम इसको रोक लेंगे.
  • दिल्ली में पिछले 51 दिन बाद एक दिन में 2 हजार से अधिक केस मिले, राज्य में संक्रमितों की संख्या 1.73 लाख से अधिक हो गई है.
     यह भी पढ़ें - केंद्र सरकार के निशाने पर 50 साल से अधिक उम्र के कर्मचारी, जल्द हो सकती है छुट्टी