केंद्र सरकार के निशाने पर 50 साल से अधिक उम्र के कर्मचारी, जल्द हो सकती है छुट्टी

  • 50 साल से ज्यादा उम्र के कर्मचारी केंद्र सरकार के निशाने पर आ गए हैं, परफॉर्मेंस खराब होने पर उनकी छुट्टी हो सकती है।
  • बता दें, मोदी सरकार ने अपने सभी मंत्रालयों में 50 साल से अधिक उम्र के कर्मचारियों की प्रोफाइल तैयार करने को कहा है।
  • बिजनेस स्टेंडर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, इस प्रोफाइल के आधार पर हर तीन महीनों में इन कर्मचारियों के काम की समीक्षा होगी।
  • केंद्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग की ओर से शुक्रवार को इस संबंध में एक ऑफिस मेमोरेंडम भी जारी किया गया है।
  • यह साफ है कि केंद्र सरकार ऐसे कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा रही है जिनकी उम्र अधिक है और काम कमजोर है।
यह भी पढ़ें: अवमानना मामले में सुप्रीम कोर्ट ने प्रशांत भूषण पर लगाया 1 रु. का जुर्माना, नहीं देने पर होगी 3 माह की जेल