पीएम मोदी के ‘मन की बात’ वीडियो पर लाखो Dislike, लोग बोले- बहुत हुआ ‘अब काम की बात करें’

  • पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के जरिए देशवासियों को संबोधित किया, तमाम मुद्दों पर अपनी बात रखी.
  • यूट्यूब पर अपलोड किए गए इस वीडियो को लोगों ने नापंसद किया, और खबर लिखे जाने तक 2.20 लाख लोगों द्वारा डिस्लाइक किया जा चुका है.
  • इस वीडियो पर करीब 15 हजार ही लाइक मिले हैं, यानी लाइक की तुलना में करीब 15 गुना लोगों ने इस वीडियो को नापंसद किया.
  • सोशल मीडिया पर यूजर बोले, सिर्फ मन की बात से काम नहीं चलेगा, अब काम की बात भी करनी होगी, वरना ये गुस्सा जारी रहेगा.
  • कमेंट सेक्शन में कई कमेंट JEE-NEET से जुड़े विद्यार्थियों के थे, एक कमेंट लिखा गया कि ये डिस्लाइक छात्रों की ताकत दिखाने के लिए काफी है.
     यह भी पढ़ें - रिकॉर्ड गति से बढ़ रहा कोरोना, अमेरिका व ब्राजील को मिलाकर आए केसों से भी अधिक केस भारत में मिला