रिकॉर्ड गति से बढ़ रहा कोरोना, अमेरिका व ब्राजील को मिलाकर आए केसों से भी अधिक केस भारत में मिला

  • भारत में कोरोना संकट लगातार गंभीर होता जा रहा है, पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 78.761 नए मामले मिलने से कुल संख्या 35 लाख पार हो गई.
  • शनिवार को अमेरिका में 42,843 व ब्राजील में 34,360 नए केस मिले, दोनों देशों को मिलाने पर 77,203 होता है, भारत में इससे अधिक केस मिले.
  • अमेरिका में संक्रमितों की संख्या 61.39 लाख हो चुकी है, वहीं ब्राजील में ये संख्या 38.46 लाख हो चुकी है, भारत में संख्या 35 लाख पार है.
  • भारत में कोरोना से मरने वालों की संख्या 63,498 हो गई है, महाराष्ट्र में सबसे अधिक 24,103 व तमिलनाडु में 7,137 लोगों की मौत हो चुकी है.
  • भारत में रिकवरी रेट 75 फीसदी के पार पहुंच गया है, पूरे देश में अब तक 4.14 करोड़ सैंपलो की जांच की जा चुकी है.
     यह भी पढ़ें - राहुल गांधी का पीएम पर तंज, छात्र चाहते थे ‘परीक्षा पर चर्चा’, पीएम मोदी ने की ‘खिलौने पर चर्चा’