राहुल गांधी का पीएम पर तंज, छात्र चाहते थे ‘परीक्षा पर चर्चा’, पीएम मोदी ने की ‘खिलौने पर चर्चा’

  • पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के जरिए देश को संबोधित किया, आत्मनिर्भर भारत पर उन्होंने जोर दिया.
  • कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तंज कसते हुए कहा, JEE-NEET के छात्र चाहते थे कि परीक्षा पर चर्चा हो लेकिन वह खिलौनों पर चर्चा करके चले गए.
  • पीएम ने मन की बात कार्यक्रम के जरिए खिलौने को लेकर बात की, उन्होंने कहा, हमारे देश के लोकल खिलौनों की समृद्ध परंपरा रही है.
  • उन्होंने कहा, वैश्विक टॉय इंडस्ट्री 7 लाख करोड़ से भी अधिक की है, इतना बड़ा कारोबार होने के बावजूद भारत का हिस्सा बहुत ही कम है.
  • इसके अलावा पीएम मोदी ने कहा, देश इस समय कई चुनौतियों से जूझ रहा है, हालांकि उन्होंने परीक्षा को लेकर कोई बात नहीं की.
     यह भी पढ़ें - मन की बात में पीएम मोदी का आत्मनिर्भर भारत पर जोर, कहा- कोरोना काल में कई मोर्चे पर लड़ रहा देश