मन की बात में पीएम मोदी का आत्मनिर्भर भारत पर जोर, कहा- कोरोना काल में कई मोर्चे पर लड़ रहा देश

  • कोरोना संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के जरिए देश को संबोधित किया.
  • पीएम नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले गणेशोत्सव व ओणम की बधाई दी, कहा, हमारे अन्नदाताओं को हमारा नमन, ये कठिन वक्त है.
  • उन्होंने कहा, देश इस समय कई मोर्चों पर लड़ रहा है, लेकिन हम सभी समस्याओं से मजबूती के साथ लड़ेंगे और इसे खत्म करेंगे.
  • आत्मनिर्भर भारत पर जोर देते हुए उन्होंने कहा, खिलौना इंडस्ट्री को अब आगे आना चाहिए और देश के लिए खिलौने बनाना चाहिए.
  • कम्प्यूटर व स्मार्टफोन का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, आजकल बाहर के गेम अधिक हैं यहां के लोगों को भी अपना आईडिया इस्तेमाल करना चाहिए.
     वीडियो देखें - कोरोना संकट के बीच आज ‘मन की बात’ के जरिए देश को संबोधित कर रहे पीएम मोदी