केंद्रीय मंत्री शोखावत को HC से राहत, कोऑपरेटिव सोसाइटी घोटाले की जांच पर रोक

  • केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह को संजीवनी क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी घोटाले मामले में राजस्थान हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली है।
  • कोर्ट ने सोसाइटी घोटाले मामले में केंद्रीय मंत्री और उनकी पत्नी के खिलाफ जांच के एडीजे कोर्ट के फैसले पर रोक लगा दी है।
  • यह अंतरिम आदेश केवल चंद डागलिया की याचिका पर दिया गया है, गजेंद्र सिंह के साथ डागलिया भी याचिका में आरोपी बनाए गए थे।
  • कोर्ट ने कहा कि मामले में एडीजे कोर्ट ने आदेश सुनाते हुए प्रार्थियों का पक्ष नहीं सुना, जिसे कानून सम्मत नहीं माना जा सकता।
  • एडीजे कोर्ट ने 21 जुलाई को शिकायतकर्ता गुमान सिंह और लावू सिंह की याचिका पर एसओजी को अग्रिम जांच के आदेश दिए थे।
यह भी पढ़ें: गहलोत के 3 विधायक पायलट गुट के संपर्क में, अब अकेले में बात करने पर रोक